बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस विद्या बालन के पिता पी.आर.बालन को सोमवार की रात अचानक दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें तुरंत आननफानन अस्पताल ले जाया गया. जहां उनके इलाज के बाद फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक अब हालत पहले से बेहतर है.
बता दें कि यह जानकारी मीडिया को विद्या बालन के करीबियों और परिजनों से मिल है. आपको बता दें कि विद्या के पिता उनसे बहुत करीब हैं. कई इवेंट्स में विद्या को उनके पिता के साथ भी देखा गया है.
\इंदिरा गांधी पर बनने जा रही बायोपिक वेब सीरीज होगी, विद्या निभाएंगी मुख्य किरदार
विद्या बालन के पिता पी.आर बालन को जब हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब उनकी हालत गंभीर थी. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि अगले 24 घंटे उनके लिए बेहद नाज़ुक होंगे. जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में रखा गया है, जहां उनके लिए वहां तीन दिल के डॉक्टर मौजूद हैं. फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है. वहीं, खुद विद्या बालन के साथ उनके पति भी अस्पताल में मौजूद हैं.
आप में से बहुत लोग यह बात नहीं जानते होंगे कि विद्या बालन के पिता डिजिकेबल के वाइस प्रेजिडेंट हैं. यह मुंबई की अकेली कंपनी टीवी कंपनी है. इसके अलावा वह टेलीफोन, डेटा और इंटरनेट सर्विस भी उपलब्ध कराती है. विद्या के पिता की यह कंपनी का नेटवर्क 14 स्टेट्स के लगभग 46 सिटीज में फैला हुआ है.