जाह्नवी कपूर ने जुलाई में आई फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. ईशान खट्टर फिल्म में उनके हीरो थे और शशांक खेतान ने फिल्म का डायरेक्शन किया था. इस फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही करण जौहर ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से ये कन्फर्म कर दिया कि जाह्नवी उनके बिग बजट फिल्म 'तख़्त' का हिस्सा होंगी. इसके बाद फिर खबरें आनी शुरू हो गई कि जाह्नवी धर्मा प्रोडक्शन की एक और बायोपिक फिल्म साइन करने जा रहीं है. ये खबर अब पक्की हो गई है. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में अपनी तीसरी फिल्म भी करण के साथ कर रही हैं.
फिल्म से जुड़े सुत्रों ने बताया, "जाह्नवी ने पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है और अपनी कहानी को समझने और उसके व्यवहार को देखने के लिए गुंजन से मुलाकात की है. फिल्म के अगले साल फ्लोर्स पर जाने की उम्मीद है. जबकि करण फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, निदेशक का नाम अभी फाइनल करना बाकी है."
जाह्नवी की ये फिल्म भारतीय वायु सेना की पहली महिला हेलीकाप्टर पायलट गुंजन सक्सेना की ज़िन्दगी पर आधारित होगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस पहली हेलीकाप्टर महिला पायलट गुंजन सक्सेना की भूमिका में दिखाई देंगी. कुछ दिनों पहले एक पिक्चर भी पब्लिश की गयी थी जिसमें जाह्नवी, गुंजन सक्सेना के साथ नज़र आ रहीं है.
गुंजन सक्सेना की ज़िन्दगी की कहानी काफी मज़ेदार और प्रेरणादायक हैं. वो भारतीय वायुसेना की पहली हेलीकाप्टर महिला पायलट हैं, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान अपनी साथी लेफ्टिनेंट श्रीविदया राजन के साथ मिलकर कई घायल सैनिकों की जान बचायी थी.