फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने आखिरकार मान लिया है कि उन्होंने संजय दत्त की बायोपिक संजू में कुछ बदलाव किये थे ताकि लोगों की किरदार के प्रति सहानुभूति पैदा हो सके.इंडियन फिल्म एंड डायरेक्टर्स एसोसिएशन में हुए एक मीडिया इंटरेक्शन के दौरान हिरानी ने कहा,जब मैं शूटिंग कर रहा था तो मुझे लगा मैं क्या कर रहा हूं,मैं गलत दिशा में जा रहा हूं.यहां तक कि जब मैंने फर्स्ट एडिट के बाद कुछ लोगों को यह फिल्म दिखाई तो लोगों को यह पसंद नहीं आई.
उन्होंने कहा,हमें यह आदमी पसंद नहीं है,हम इसे देखना नहीं चाहते.लेकिन मैं एक सच्ची स्टोरी पेश करना चाहता था इसलिए मैंने किरदार के प्रति कोई सहानुभूति पैदा करने की कोशिश नहीं थी,मैंने उसे जैसा था वैसा ही दिखाया लेकिन बाद में मुझे ये समझ आया कि ये मेरी फिल्म का हीरो है,इसके लिए थोड़ी सहानुभूति क्रिएट करना पड़ेगा.आपको बता दें कि फिल्म जब रिलीज़ हुई थी तो इसे क्रिटिसिज्म का सामना करना पड़ा था.लोगों ने हिरानी पर संजय दत्त की इमेज चमकाने का आरोप लगाया था.तब हिरानी ने यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी कि संजय में कई खामियां हैं लेकिन उन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया.
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित इस बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से अपने हुनर दिखाया था. फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत, विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी थी.फिल्म ने देश में जहां अब तक 341.22 करोड़ रुपए की कमाई अपने नाम कर ली थी. इस तरह से फिल्म ने पीके की लाइफ टाइम कमाई (340.80 करोड़) का रिकॉर्ड तोड दिया था.फिल्म इसी साल 30 जून को रिलीज हुई थी.