अनुष्का शर्मा और वरुण धवन‘सुई धागा मेड इन इंडिया’नाम की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म भारत सरकार के मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट पर आधारित है जिसमें एक गरीब कपल सिलाई और कढ़ाई के दम पर कुछ नहीं से सबकुछ हासिल कर लेता है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इसमें मौजी और ममता के किरदार में हैं.ममता के किरदार के लिए अनुष्का ने जमकर मेहनत की है.उन्होंने केरैक्टर में घुसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.
इस बारे में अनुष्का ने बात करते हुए कहा,हमारे देश में कई बेहतरीन अन्त्रप्रेनर रहे हैं.मेरे ख्याल से किसी बिजनेस को शुरू करना यहां बहुत बड़ी बात है और इसी को हमने फिल्म में भुनाया है.हमारे किरदारों के पास टेलेंट तो है लेकिन मौका नहीं है और जिस तरह से यह किरदार अपने सपने को पाने में मेहनत करते हैं यह काबिले तारीफ है.मेरे ख्याल से इस फिल्म से हर कोई आसानी से कनेक्ट हो जायेगा जिसने भी स्ट्रगल किया होगा.चाहे वो पति हो, पत्नी हो, पिता हो या फिर मां,सबको यह किरदार अपने आसपास के ही लगेंगे.मेरे ख्याल से यह पूरी फैमिली मूवी है.
इससे पहले अनुष्का ने एक इंटरव्यू में अपने किरदार के बारे में कहा था,ममता भारत के छोटे शहर में रहती है लेकिन इससे उसके सपने छोटे नहीं हो जाते.हमारे देश में ऐसी महिलाओं की कई कहानियां हैं जो अपने सपनों को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करती हैं और अपना नाम कमाना चाहती हैं.
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था जिसकी काफी तारीफ हुई थी.इसके अलावा कुछ दिन पहले वरुण और अनुष्का ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो बता रहे हैं कि फिल्म का लोगो बनाने के लिए उन्होंने देश के अलग-अलग कोने में बसे स्थानीय कारीगरों के पास पहुंची, जिससे वो अपने स्टाइल में अलग तरीके से फिल्म का Logo तैयार कर सके. शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुई धागा 28 सितंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.