By  
on  

35 साल पुराना घर देख रो पड़ीं स्मृति ईरानी, यह वीडियो आपको इमोशनल कर देगा

बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी नई वेब सीरीज होम के प्रमोशन के लिए स्मृति ईरानी को चुना है.एकता ने तीन इमोशनल वीडियो शेयर किये हैं जिनमें स्मृति अपने गुरुग्राम स्थित पहले घर में जाती हुई नजर आती हैं जहां वह 35 साल पहले रहा करती थीं.यह तीनों वीडियो दिल को छू जाते हैं और स्मृति का अपने इतने पुराने घर को देखकर रोना आपको इमोशनल होने पर मजबूर कर जाता है.वीडियो में स्मृति अपने पुराने घर को निहारती रह जाती हैं.जब वह पहली बार उस जगह पर जाती हैं तो पहले तो बेहद निराश हो जाती हैं क्योंकि उनके घर की जगह अब ड्राय क्लीनिंग शॉप खुल चुकी है और वहां घर बचा ही नहीं है.

https://www.instagram.com/p/BntEjHLlUDB/?utm_source=ig_embed

एकता ने भी एक वीडियो के कैप्शन में इस बात का जिक्र किया है और कहा है कि यह सबसे पेनफुल,मुश्किल और साहसी कदम है कि जिस जगह को आप कभी घर कहा करते तो वह अब उस जगह बचा ही नहीं है लेकिन जिंदगी इन्हीं खट्टी मीठी यादों का सफ़र है.आपको बता दें कि एकता और स्मृति की बेहतरीन बॉन्डिंग है क्योंकि एकता के ही शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से ही स्मृति देश में जाना माना नाम बन गई थीं.इस शो में उनके द्वारा निभाए किरदार को बेहद पसंद किया गया था.वहीं एकता के नई वेब सीरीज होम की बात करें तो ऑल्ट बालाजी का शो एक सच्ची कहानी से इंस्पायर्ड है, जो की अब ऑल्ट बालाजी ऐप पर अपने 6 एपिसोड के साथ मौजूद है.

https://www.instagram.com/p/BntGGfCF8ww/?utm_source=ig_embed

बता दें कि यह एक डिजिटल शो है जिसे फिल्म फार्म ने प्रोड्यूस किया है. बात करें इस शो की कहानी की तो वह एक मिडिल क्लास परिवार के संघर्ष की है. जिसे देख कोई भी आम शख्स खुद को जोड़ सकता है. दरअसल, होम की कहानी एक ऐसे परिवार की है, जो अपना घर बनाने के लिए पाई-पाई बचाता है. लेकिन फ्रॉड बिल्डर्स के कारण इनके घर को तोड़ने का आदेश दे दिया जाता है और इस तरह यह परिवार अपना घर खो देता है.

https://www.instagram.com/p/BntFksrjni9/?utm_source=ig_embed

https://twitter.com/smritiirani/status/1040539539201314816

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive