By  
on  

बेटे आरव के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने दी कुछ इस तरह बधाई

आज अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया का जन्मदिन है. बेटे के जन्मदिन पर अक्षय ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन के साथ एक फोटो शेयर की है.

अक्षय ने लिखा, हाइट में मुझसे ज्यादा, 'मुझसे ज्यादा स्मार्ट, मुझसे ज्यादा अच्छे, इस साल मेरी दुआ है कि तुम्हे वो सबकुछ मिलें जो मुझे मिला है. जन्मदिन मुबारक हो आरव'. सेल्फी में दोनों कैमरा की तरफ देखते हुए मुस्कुरा रहे है.

ट्विंकल ने भी अक्षय के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, 15 जन्मदिन साथ में मनाया और एक अलग. बर्थडे बॉय की याद आ रही है. #happy16th.

अक्षय कुमार और कृति सेनन की फ‍िल्‍म ‘हाउसफुल 4’ का ‘बाहुबली’ से होगा ये कनेक्‍शन

https://www.instagram.com/p/BnvIQQSlXXY/?taken-by=twinklerkhanna

रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘2.0’ के टीजर को 1 दिन में मिले 32 मिलियन व्यूज

आरव आज 16 साल के हो गए और यह पहला मौका है जब वह जन्मदिन पर अपने मम्मी- पापा के साथ नहीं हैं, दरअसल, आरव आगे की पढ़ाई के लिए लंदन गए हुए हैं.

बता दें, आरव भी पापा अक्षय की तरह मार्शल आर्ट में माहिर है. अभिनेता को पार्टीज और अवॉर्ड नाइट से ज्यादा फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive