मुंबई पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि उनके लिए कोई खास कोई वीवीआईपी नहीं हो सकता. जो कोई भी कानून तोड़ेगा पुलिस उनसे सख्ती से निपटेगी. चाहे वो एक्टर हो या कोई और, इस बार मुंबई पुलिस के निशाने पर आ गए हैं एक्टर उदय चोपड़ा. जिन्होंने गांजे को वैध करने की मांग रखी थी. वैध तो नहीं हुआ है लेकिन उदय को मुंबई पुलिस से कड़ी चेतावनी ज़रूर मिली है.
मुंबई पुलिस ने एक्टर के उसी ट्वीट का जवाब दिया है जिसमे उदय चोपड़ा ने मारिजुआना ड्रग्स को लीगल करने की बात कही थी. अपने जवाब में मुंबई पुलिस ने लिखा है, 'ये आपके विचार हो सकते हैं लेकिन मारिजुआना ड्रग्स प्रतिबंधित है और इसके लिए कई धाराओं में सजा भी हो सकती है'
https://twitter.com/MumbaiPolice/status/1040898786304909312
एक्टर उदय चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत को गांजा को वैध कर देना चाहिए क्योंकि यह राजस्व का बड़ा स्रोत है और चिकित्सा क्षेत्र मे भी फायदेमंद हैं. उन्होंने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मुझे लगता है कि भारत को गांजा (Marijuana) वैध कर देना चाहिए. सबसे पहले, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. दूसरा मुझे लगता है कि यदि इसे वैध कर दिया जाए और इस पर कर लगाया जाए तो यह राजस्व का बड़ा स्रोत हो सकता है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे बहुत सारे चिकित्सकीय लाभ हैं.'
इसके बाद लोगों ने उदय को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया था.