बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को लेकर जहां हालही में यह खबर सुनने आई थी कि उन्हें जोधपुर सेशन कोर्ट से विदेश यात्रा के लिए बड़ी राहत मिली है. वहीं अब दूसरी तरफ यह मामला नया मोड़ लेते नजर आ रहा है. बता दें कि इस मामले में अब सलमान खान ही नहीं बल्कि अब सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलाम कोठारी की भी मुश्किलें बढती नजर आ रही है. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या है यह पूरा मामला.
बता दें कि फिलहाल मिल रही खबर के मुताबिक, हिरण शिकार मामले में पांच सह आरोपियों को बरी किये जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में राजस्थान सरकार अगले हफ्ते अपील दायर करने वाली है. वहीं, इस मामले पर एडिशनल सोलिसिटर एस के व्यास ने कहा है कि "वन विभाग ने एक्टर सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और स्थानीय निवासी दुष्यंत सिंह को बरी किये जाने के खिलाफ अपील दायर करने की अनुमति के लिये पत्र लिखा था."
काला हिरण मामला: सलमान खान की कोर्ट में हुई पेशी, मामले की सुनवाई 17...
उन्होंने आगे यह कहा है कि "मैंने कनकनी शिकार मामले में पांच सह-आरोपियों को बरी किये जाने के खिलाफ अपील दायर करने के लिये अनुमति हासिल की. हम अगले सप्ताह अदालत में अपील दायर करेंगे. मामले में मुख्य आरोपी अभिनेता सलमान खान को दोषी ठहराते हुए निचली अदालत ने पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी. उस वक्त इलाके में बॉलीवुड फिल्म 'हम साथ साथ हैं की शूटिंग चल रही थी."
सलमान खान और बाकी सितारों से जुड़ा यह मामला आज का नहीं बल्कि आज से लगभग 20 साल पुराना है. बता दें कि उस दौरान फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ (1998) की शूटिंग चल रही थी. जब सलमान खान पर दो काले हिरणों के शिकार का आरोप लगा था.