By  
on  

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस लीजा रे बनीं मां, सेरोगेसी से हुईं जुड़वां बेट‍ियां

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस लीजा रे मां बन गई है. लीजा ने हाल ही में सरोगेसी से जुड़वां बेट‍ियों को जन्‍म द‍िया है. इन दोनों बच्चों का जन्म इसी साल जून में सेरोगेसी के जरिए जॉर्जिया में हुआ. साल 2009 में एक प्रकार के ब्लड कैंसर से डायग्नॉज किया गया था.

टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया से खास बातचीत में लीजा ने कहा, 'मुझे इस बात की बेहद खुशी है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती. बेटियों का ध्यान रखने के अलावा मुझे और भी कई चीज़ों को एक साथ मैनेज कर पड़ रहा है जैसे खुद का ध्यान रखना, अपने काम को वक्त देना और दोस्तों के साथ-साथ पति और परिवार के साथ भी समय बिताना शामिल है. मैं अपनी बेटियों को अपने घर मुंबई जल्द से जल्द लाना चाहती हूं.'

लीजा ने आगे कहा, 'जेसन डेहनी से शादी के बाद मेरे मन में मां बनने की इच्छा पैदा होने लगी.' लीजा और जेसन ने अपनी बेटियों के नाम 'सूफी' और 'सोलेल' रखा है.

लीज़ा मानती हैं कि जब उन्हें साल 2009 में एक प्रकार के ब्लड कैंसर से डायग्नॉज़ किया गया था उस वक्त ही उन्हें यह अहसास हो गया था कि लम्बे वक्त तक चलने वाली इस बीमारी की दवाइयों के चलते वह खुद कभी मां नहीं बन पाएंगी. लीजा कहती हैं, 'मेरी किस्मत अच्छी है कि आजकल की नई तकनीक ने मेरी उम्मीदों को बरकरार रखा और मां बनने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है. जिसके बाद मैं और मेरे पति ने यह फैसला लिया कि हम सोरोगेसी का सहारा लेंगे.'

अपने पति जेसन के बारे में बात करते हुए लीजा ने बताया, 'मैं और मेरे पति 40 की उम्र के बाद माता-पिता बने हैं जो अपने आप में अपरंपरागत है लेकिन हमारे लिए यह बिल्कुल सही समय है. मैं जेसन को पिता का किरदार निभाते हुए देखना चाहती हूं जिसमें वह बेटियों को पकड़ें, उनके डायपर्स बदलें.'

लीजा ने बताया, 'मैं अपनी बेटियों को खुली सोच वाला मजबूत इंसान बनाने की कोशिश करूंगी और उनको यह यकीन दिलाऊंगी कि जो भी उनका दिल चाहे उसे वह हर हाल में हासिल कर सकतीं हैं. अगली पीढ़ी को अच्छा इंसान बनाना ही बेहतर भविष्य और दुनिया के लिए सबसे अहम है. मैं अपनी बेटियों के कान में यह बात बोलने के लिए बेचैन हूं कि भविष्य महिलाओं का है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive