By  
on  

प्रधानमंत्री मोदी के कैम्पेन स्किल इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर बने वरुण-अनुष्का

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन‘सुई धागा मेड इन इंडिया’नाम की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म भारत सरकार के मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट पर आधारित है जिसमें एक गरीब कपल सिलाई और कढ़ाई के दम पर कुछ नहीं से सबकुछ हासिल कर लेता है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इसमें मौजी और ममता के किरदार में हैं.फिल्म के सब्जेक्ट को देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलेपमेंट एंड आंत्रप्रेनर शिप के विंग स्किल इंडिया ने फिल्म से हाथ मिलाया है.

इसके जरिए ऐसे कारीगरों को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी जिनके पास प्रतिभा तो है लेकिन संसाधन नहीं.स्किल इंडिया ने फिल्म के स्टार्स को इस प्रोजेक्ट को प्रमोट करने के लिए हाथ मिला लिया है.मिनिस्ट्री ऑफ़ स्किल डेवलेपमेंट एंड आंत्रप्रेनर शिप के मिनिस्टर श्री धर्मेन्द्र प्रधान में इस बारे में बात करते हुए कहा,यंग एक्टर्स ऐसी स्क्रिप्ट्स चुन रहे हैं जो सोशल कॉज से जुडी है,यह देखकर बेहद खुशी होती है.

इंडिया युवाओं का देश है और देखकर गर्व होता है कि हमारे पास इतनी बेहतरीन स्किल्स वाले युवा देश में मौजूद हैं जो देश का नाम रोशन कर सकते हैं.इस कैम्पेन से जुड़ते हुए वरुण और अनुष्का भी बेहद खुश हैं.उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार के इस कैम्पेन से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा,हमें इस बात पर गर्व है कि हम इस कैम्पेन को प्रमोट करेंगे.यह हमारी मूवी सुई धागा के सब्जेक्ट के बेहद क्लोज है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive