By  
on  

Confirmed: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद आमिर खान करेंगे गुलशन कुमार की बायोपि‍क

परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के बाद उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी. कभी सुनने में आया कि आमिर खान यशराज की बिग बजट फिल्म 'महाभारत' पर काम शुरू करेंगे तो कभी कहा गया कि आमिर नेक्ट कॉन्ट्रोवर्शियल इंडियन गॉडमैन रजनीश ओशो के कैरेक्टर में स्क्रीन पर नजर आएंगे. इसके लुक के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कई लुक टेस्ट भी दिए. लेकिन पंसद ना आने पर उनके इस प्रोजेक्ट को भी होल्ड पर डालना पड़ा. इस बीच आमिर का नाम 'मोगुल' के साथ भी जुडा.

अब पीपिंगमून एक्सक्लूसिवली खबर मिली है कि आमिर खान ने टी-सीरीज के हेड गुलशन कुमार पर बनने वाली बायोपिक 'मोगुल' के री-राइट किए जाने के बाद फिल्म को ग्रीन सिग्नल दे दिया हैं.

सूत्रों के मुताबिक, 'आमिर और सुभाष कपूर पिछले चार हफ्ते से हर सप्ताह के अंत में अपने खंडाला वाले बंगले में स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे हैं. आमिर पहले फिल्म के कुछ हिस्सोंं के ज्यादा ही स्प्रीचुअल होने वाले पार्ट से असहज थे. सुभाष जिन्होंने स्क्रिप्ट लिखी है और फिल्म को निर्देशित भी कर रहे है उन्होंने इसे फिर से लिखा. आमिर अब टी-सीरीज़ के साथ फिल्म का सह-निर्माण करेंगे.'

सूत्रों ने ये भी दावा किया है, स्क्रिप्ट में सब कुछ मौजूद है. इसमें गुलशन कुमार के पाइरसी से लेकर अनुराधा पौडवाल का एंगल तक सब कुछ स्क्रिप्ट में होगा. नदीम सैफी जिस पर अंडरवर्ल्ड की सहायता से 1997 में गुलशन कमार की हत्या का आरोप है, वह भी स्क्रिप्ट में स्पष्ट रूप से है.'

टेंटेटिवली टाइटल 'मोगुल' अगले साल मार्च तक फ्लोर्स पर जाएगी और 2019 क्रिसमस पर रिलीज होगी. फिल्म के तीन महीने का शूटिंग शेड्यूल प्लान कर लिया गया है. आमिर खान फिल्म के लिए वेट बढ़ाने के मिशन पर है. फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट इस साल के नवंबर तक की जाएगी.

बात दें, इस फिल्म के लिए इससे पहले अक्षय कुमार का नाम भी सामने आ चुका है लेकिन उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था.

Recommended

PeepingMoon Exclusive