By  
on  

फिल्म 'मनमर्जियां' को लेकर शुरू हुआ विवाद, अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

अनुराग कश्यप की 14 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'मनमर्जियां' को लेकर विवाद शुरू हो गया है. अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म पर कुछ सिख समुदाय के लोगों क कहना है कि इस फिल्म ने उनके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. ऐसे में अंबाला में इस फिल्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है.

अंबाला के सिख समुदाय के लोगों को फिल्म के उस सीन से दिक्कत है जहां अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी को सिगरेट पीते दिखाया गया है. सिख धर्म में सिगरेट पीने कि मनाही है और इस फिल्म के ये दोनों ही एक्टर सिख किरदार निभाते हुए सिगरेट पी रहे हैं. जिसके बाद अब अनुराग कश्यप ने ट्विटर के जरिए इस पर अपना साइड रखा है.

'मैं भारत में नहीं हूं और मैंने फिल्म के स्मोकिंग सीन के बारे में सिख समुदाय की नाराजगी के बारे में पढ़ा है. यह फिल्म किसी समुदाय विशेष पर टिप्पणी नहीं करती बल्कि यह निजी पसंद पर आधारित है. फिल्म बनाते समय हम ने हर कदम पर सिख समाज के लोगों से गाइडेंस लेते रहे थे. जब हम शूटिंग कर रहे थे, तब किसी भी क्रू मेम्बर को स्मोकिंग करने की परमिशन नहीं थी. मैंने स्मोकिंग सीन सड़क पर शूट किया था, उस वक्त वहां करीब 150 लोग मौजूद थे. सीन करने से पहले हमें बताया गया कि सिर से पगड़ी हटानी होगी. हमने फिल्म में दिखाया भी है कि किस तरह रॉबी दोनों हाथों से पगड़ी उतारकर अपने कजिन को देता है. मैं माफी मांगता हूं अगर किसी को ठेस पहुंची है. लेकिन मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि इसे राजनैतिक मुद्दा न बनाएं क्योंकि ऐसा नहीं है. मैंने हमेशा एजेंडा के बिना चीजों को दिखाया है. टेक्नोलॉजी हमें ऐसे सीन काटने की इजाजत नहीं देती है और ऐसा करना कहानी को प्रभावित करता. तो मैं निश्चित ही अब ऐसा नहीं कर सकता. जिनको वास्तव में दुख पहुंचा, मैं उनसे माफी मांगता हूं, उन्हें दुखी करने का मेरा इरादा नहीं था और जो लोग अटैंशन पाने के लिए कर रहे हैं, मुझे खुशी है कि आपको वह मिल गया होगा'

अनुराग कश्यप अपनी फिल्म को विवाद से बचाने के लिए अपना पक्ष रख चुके हैं. लेकिन क्या ये विवाद अब खत्म हो जाएगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive