By  
on  

रेस 3 पर बोले रेमो-'मैंने सीखा,कभी भी अधपकी स्क्रिप्ट पर काम नहीं करना चाहिए'

सलमान खान की ‘रेस 3’ ईद के मौके पर रिलीज़ हुई थी. फिल्म में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल,अनिल कपूर,डेजी शाह,साकिब सलीम जैसे स्टार्स नजर आये थे. फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, फिल्म ने ठीक ठाक कमाई भी कर ली थी लेकिन इसकी आलोचना काफी हुई थी. फिल्म दर्शकों को कुछ ज्यादा रास नहीं आई थी.फिल्म देखने के बाद लोग इसकी सोशल मीडिया पर तारीफों के बजाये बुराई कर रहे थे और इसे सबसे खराब मूवी करार दे रहे थे.

15 जून को रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा थे जिन्होंने काफी महीनों बाद फिल्म की आलोचना पर खुलकर बात की है.उन्होंने कहा, रेस 3 के बाद मैंने काम की दो बातें सीखीं.एक ये कि कभी भी अधपकी स्क्रिप्ट पर काम नहीं करना चाहिए, फिल्म शुरू करने से पहले हमेशा स्क्रिप्ट पर जितना हो सके काम करना चाहिए और दूसरा जब क्रियेटिव डिफ़रेंस हों तो एक हद तक तो बहस करना चाहिए लेकिन उसके बाद नहीं.इसलिए जब ज्यादा ऐसा हो तो पीछे हट जाना चाहिए.

रेमो ने आगे कहा कि फिल्म की कमर्शियल सक्सेस को देखकर मुझे खुश होना चाहिए था लेकिन जब लोगों ने इंटरनेट पर इसका मजाक बनाया तो मुझे बेहद बुरा लगा.मैं एक क्रियेटिव इंसान हूं, साथ ही इमोशनल और सेंसिटिव भी लेकिन मैं इतना सहज नहीं कि ट्रोलिंग को आराम से झेल लूँ.रेमो इससे पहले फालतू, एबीसीडी, एबीसीडी 2 जैसी फिल्में बनाई हैं लेकिन रेस 3 उन्हें क्रिएटिवली संतुष्ट नहीं कर पायी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive