फिल्म ‘मनमर्जियां’ के स्मोकिंग सीन को लेकर शुरू हुआ विवाद काफी ज्यादा बड़ा बन गया है. दरअसल इस फिल्म को प्रेजेंट कर रही कंपनी 'ईरोस इंटरनेशनल' ने बिना अनुराग कश्यप या फिल्म के एक्टर्स से सलाह लिए फिल्म के तीन ऐसे सीन्स को हटा दिया है. जिसे लेकर विवाद चल रहा था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद 'ईरोस इंटरनेशनल' ने सेंसर बोर्ड से कहा कि वो फिल्म से तीन विवादित सीन्स को हटा दे.
ये बात फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप को बिल्कुल पसंद नहीं आयी है. उन्हें जैसे ही फिल्म में हुए बदलाव के बारें में पता चला उन्होंने सोशल मीडिया पर गुस्से से भरा एक पोस्ट डाल दिया. इस पोस्ट में उन्होंने 'ईरोस इंटरनेशनल' के मालिक किशोर लुल्ला का मोबाइल नंबर भी शेयर कर दिया.
इसके बाद सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर ने अनुराग कश्यप से प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए इस ट्वीट से किशोर लुल्ला के नंबर को हटाने के लिए कहा. लेकिन अनुराग ने उनसे नंबर को ब्लर करने के लिए कहा. इस पर ट्विटर ने अनुराग से कहा वो ऐसा नहीं कर सकते और अनुराग के ट्वीट को डिलीट कर दिया.
इस कंट्रोवर्सी में अब एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी कूद पड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई पोस्ट करके फिल्म से डिलीट किये गए सीन्स पर सवाल उठाया है.
https://twitter.com/taapsee/status/1042662680044163073
इस पुरी कंट्रोवर्सी की शुरुआत तब हुई थी जब इस फिल्म पर कुछ सिख समुदाय के लोगों का कहना था कि इस फिल्म के कुछ सीन्स ने उनके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. अंबाला के सिख समुदाय के लोगों को फिल्म के उस सीन से दिक्कत थी जहां अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी को सिगरेट पीते दिखाया गया था. सिख धर्म में सिगरेट पीने कि मनाही है और इस फिल्म के ये दोनों ही एक्टर सिख किरदार निभाते हुए सिगरेट पी रहे थे. हालांकि इसके बाद अनुराग कश्यप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट डालकर इस पर माफी भी मांगी थी.
https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1042681112991080448
अब ये मामला काफी बड़ा बन गया है देखने वाली बात होगी क्या अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के बाद अब क्या अभिषेक बच्चन और विक्की कौशल अपनी फिल्म के लिए आवाज उठाएंगे.