आमिर खान के भांजे और फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के एक्टर इमरान खान द्वारा पहली बार डायरेक्ट की गयी शॉर्ट फिल्म 'मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया' को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म की कहानी भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि पर आधारित है, जो की 24 सितंबर, 2014 को मंगल ग्रह पर स्पेसक्राफ्ट भेज कर बनाया गया था. साथ ही यह भारत के बेहद सफल और प्रशंसनीय योग्य मंगल ऑर्बिटर मिशन को एक ट्रिब्यूट है.
इस शोर्ट फिल्म में अभिषेक साहा, प्रकाश बेलवाड़ी और सोनाली सचदेव प्रमुख किरदार निभा रहे हैं. 'मिशन मार्स: कीप वॉकिंग इंडिया' को करण जौहर की धर्मा 2.0 (जो की धर्मा प्रोडक्शन का वेंचर है) द्वारा प्रोड्यूस की गयी है. यह फिल्म जॉनी वॉकर द जर्नी कैंपेन का हिस्सा है. बात करें इस शोर्ट फिल्म की तो वह दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहने वाली हैं. वहीं दूसरी तरफ यह दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खीचने में भी कामयाब हो रही है. इमरान ने इस फिल्म का डायरेक्शन बेहद अच्छी तरह से किया है, जिसकी वजह से इसकी कहानी बेहद सरल तरीके से समझ में आ रही है.
आमिर भांजे इमरान की डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ...
आपको बता दें कि पिछले दिनों इमरान खान ने अपने बयान में कहा था, “इसे लिखना और डायरेक्ट करना मेरे लिए एक समृद्ध अनुभव रहा है. यह भारत द्वारा की गयी प्रगति के लिए एक श्रद्धांजलि है, और इसके लिए जॉनी वॉकर ने अपना पूरा समर्थन दिया है – साथ ही इस यात्रा को धर्मा 2.0 ने और भी खास बनाया है.” वहीं इस फिल्म को देख यह कहना सही होगा कि अगर इमरान इसी तरह अच्छी तरह डायरेक्शन में काम करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब उनका नाम जानेमाने डायरेक्टर्स में लिया जाएगा.
यहां क्लिक कर फिल्म देखें: