By  
on  

टाइटल बदलने के बाद भी सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस को मिला कोर्ट का नोटिस

सलमान खान की प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही आयुष शर्मा और वरीना हुसैन स्टारर फिल्म 'लवयात्री' (बदला हुआ नाम) के नाम से जुड़ा विवाद अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि फिल्म का नाम पहले लवरात्रि था जिसे विरोध के बाद बदलकर अब लवयात्री कर दिया गया है. बता दें कि सलमान खान के प्रोडक्शन को गुजरात हाई कोर्ट के डिवीज़न बेंच ने नोटिस भेजा है. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्या है यह पूरी खबर.

गुजरात हाई कोर्ट के डिवीज़न बेंच ने स्टेट, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड), और प्रोडक्शन हाउस (सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन) को एक याचिका के संबंध में फिल्म 'लवरात्रि' को इस आधार पर नोटिस भेजा है कि यह हिंदुओं की भावनाओं को नुकसान पहुंचाता है.

आयुष शर्मा ने सलमान खान संग उमंग के स्पेशल बच्चों के साथ बिताएं पलों...

अदालत ने मौखिक रूप से वकील से कहा की वह सलमान खान प्रोडक्शंस से पूछे की क्या वह फिल्म के टाइटल में बदलाव कर सकते हैं कि नहीं. मामले में और सुनवाई 27 सितंबर को होगी. प्रोडक्शन हाउस के लिए वकील, सलील ठाकुर, ने इस मंगलवार ट्रेलर के लिए सेंसर बोर्ड द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र को भी पेश किया. दरअसल अदालत इस सोमवार को जानना चाहती थी कि क्या फिल्म के ट्रेलर के पास सभी चीजे उपलब्ध है की नहीं. जिसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर ने फिल्म का नाम बदलकर 'लवयात्री' रख दिया.

वकील ने तर्क दिया कि ट्रेलरों को सेंसर बोर्ड द्वारा भी मंजूरी दे दी गई थी और फिल्म का नाम भी दी हुई गाइडलाइन के मुताबिक था.

लेकिन अब संगठन ने अदालत से कहा कि फिल्म का नाम इसलिए मंजूर नहीं है क्योंकि जो भी इसमें बदलाव किया गया है वह हिन्दुओं के त्यौहार नवरात्रि से मिलता-जुलता है, जो की उन्हें मंजूर नहीं है. बता दें कि काफी वक्त से इस फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन उसे बदलने के बाद भी वह सुलझता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive