By  
on  

शाहिद कपूर ने कहा-'मैं लालची नहीं बल्कि पेशनेट एक्टर हूं'

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को इस साल हमने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली फिल्म ‘पद्मावत’ में देखा था. जिसके बाद वह अपनी अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ भी रिलीज हो गई है. श्री नारायण सिंह द्वारा डायरेक्ट की गयी इस फिल्म की कहानी एक सोशल ड्रामा पर आधारित है.

फिल्म में हमें छोटे शहरों में अधिक बिजली के बिल की समस्या जैसा मुद्दा देखने मिलेगा.शाहिद कपूर के लिए यह महिना काफी लकी साबित हुआ है क्योंकि एक तरफ वह हाल ही में दूसरे बच्चे के पिता बने हैं तो दूसरी तरफ उनकी फिल्म बत्ती गुल भी रिलीज हो गई है.हाल ही उन्होंने इंडस्ट्री में 15 साल भी पूरे किये हैं.

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहिद ने अपने करियर और जर्नी पर कई सारी बातें शेयर कीं.शाहिद ने कहा कि वह खुद को लालची एक्टर नहीं समझते.शाहिद ने कहा, लालची एक बहुत ही नेगटिव वर्ड है,मैं मोटीवेटेड और काम के प्रति पेशनेट हूं लेकिन लालची नहीं हूं.लालची लोग स्वार्थी होते हैं और टीम को साथ लेकर नहीं चलते.मेरी सिनेमा को लेकर फंडामेंटल अंडरस्टेंडिंग क्लियर है कि आप हर बार अलग स्टोरी कहते हो,हमेशा अलग व्यक्ति का रोल प्ले करते हो और यही आपके काम में दिखना चाहिए.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive