फाइनली फैसला हो गया है कि इंडिया की तरफ से इस साल असम की फिल्म 'विलेज रॉकस्टार' ऑस्कर के लिए जाएगी. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है और शुरुआत से ही ये फिल्म सबसे प्रबल दावेदार में से एक थी.
https://twitter.com/rameshlaus/status/1043379702788833281
इस फिल्म कि कहानी असम के एक गांव की है. जहां एक छोटी सी बच्ची 'धनु' तमाम मुश्किलों के बावजूद अपना रॉक बैंड बनाने का सपना देखती है. ये फिल्म 28 सितम्बर को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है.
वैसे साल 2018 भारतीय फिल्मों के लिए काफी अच्छा रहा है. इस साल कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं. जिन्हें अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ साथ क्रिटिक्स ने काफी सराहा है. दर्शकों ने भी इस साल अच्छे कंटेंट वाली फिल्मों को ज्यादा सपोर्ट किया है. यही वजह है इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर जानेवाली फिल्मों की लम्बी लिस्ट थी.
बॉलीवुड से इस साल संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत', मेघना गुलज़ार की 'राजी' और नंदिता दस की 'मंटो' रेस में थी.
https://twitter.com/rameshlaus/status/1043177228278759424
लेकिन इन सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़कर असम की फिल्म 'विलेज रॉकस्टार' ने बाजी मार ली है और हम इस फिल्म को ऑस्कर की रेस के लिए देना चाहेंगे ढेर सारी शुभकामनाएं.