By  
on  

शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की 'बत्ती गुल मीटर चालू' ने पहले दिन कमाए सिर्फ 6.76 करोड़

शहीद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को लेकर दर्शकों के बीच अच्छी खासी क्यूरोसिटी देखी जा रही थी. ऐसे में एक्सपेक्ट किया जा रहा था कि जब शुक्रवार को ये फिल्म रिलीज होगी तो इस फिल्मा का कलेक्शन अच्छा होगा. लेकिन अब जबकि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आया है फिल्म के एक्टर्स और मेकर्स को हो सकती है थोड़ी निराशा.

'बत्ती गुल मीटर चालू' को ऐसे दिन पर रिलीज किया गया था जिस दिन काफी जगह पर छुट्टी थी. ऐसे में आशा थी कि ये फिल्म डबल डिजिट कारोबार करेगी. लेकिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 6.76 करोड़ रुपये ही रहा है.

ट्रेड जानकर तरण आदर्श ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि छुट्टी का माहौल होने के बावजूद फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से कम है. इस फिल्म को शनिवार और रविवार को डबल कारोबार करना होगा तभी इस फिल्म को एक सम्मान जनक पहला हफ्ता नसीब हो सकता है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1043385515519619072

 

वैसे अभी ये सिर्फ पहले दिन का कलेक्शन है और इस फिल्म को रिव्यु ठीक ठाक मिले हैं. ऐसे में फिल्म मेकर्स यही आशा करेंगे कि शनिवार, रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन सुधरेगा.

बता दें, इस फिल्म में शाहिद कपूर उत्तराखंड, टिहरी के एक छोटे से गांव के रहने वाले शख्स बने हुए हैं. श्रद्धा कपूर भी उसी गांव में रहने वाली एक साधारण सी लड़की का किरदार निभा रही हैं. वहीं यामी गौतम फिल्म में वकील बनी नजर आ रही हैं. ये फिल्म बिजली चोरी के मुद्दे पर रौशनी डालती है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive