अक्सर वीकेंड पर फिल्मों का कलेक्शन ज्यादा मायने रखता है. सिनेमाघर के मालिक टिकट्स के दाम दोगुने कर देते हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा फिल्म की कमाई हो सके. पिछले हफ्ते शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
फिल्म ने तीन दिन में सिर्फ 22 करोड़ की कमाई की है. रविवार 23 सितंबर को भारत- पाकिस्तान मैच और अनंत चतुर्दशी होने की वजह से फिल्म ने सिर्फ 8 करोड़ की कमाई की.
शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ ने पहले दिन कमाए सिर्फ 6.76 करोड़
शनिवार, 22 सितंबर को फिल्म ने 7. 25 करोड़ रुपए कमाए. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 6. 25 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरह कुल मिलकर फिल्म ने महज उम्मीद से कम सिर्फ 22 करोड़ की कमाई की.
‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के राइटर जल्द बनाएंगे श्री नारायण की बत्ती गुल टाइटल वाली फिल्म
बता दें, देश की सबसे बड़े मुद्दे बिजली विभाग में हो रहे घोटाले पर बनी फिल्म दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने में असफल रही. 21 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म आगे कमाल दिखा पाती है या नहीं यह तो बताएगा.