सआदत हसन मंटो (Saadat Hasan Manto) की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'मंटो' पिछले शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज हुई. फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन धीमा होने के साथ वीकेंड पर भी 'मंटो' ने निराश किया है.
रविवार को फिल्म ने सिर्फ 80 लाख रुपये कमाए. शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोत्तरी दिखाई दी. शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिन की कमाई मिलाकर 'मंटो' ने अबतक 1 करोड़ 95 लाख का बिजनेस किया. बिजनेस किया.
‘मंटो’ के मॉर्निग शो रद्द होने से नंदिता दास निराश
बता दें, ओपनिंग डे पर मंटो ने 45 लाख रुपये कमाए और शनिवार को 70 लाख रुपये कमाए. 'मंटो' की तारीफ भले ही दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल में हो रही हो, लेकिन भारतीय दर्शक को आकर्षित करने में यह नाकामयाब साबित हो रही है.
फिल्म ‘मंटो’ के सबसे विवादास्पद कहानी के लिए दिव्या दत्ता ने अपनाया बोल्ड अवतार
फिल्म की कहानी मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन नंदिता दास ने किया है. नवाज और रसिका के अलावा फिल्म में परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भसीन भी अहम भूमिका में हैं. मंटो एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने हमेशा अपनी बात दुनिया के सामने खुलकर रखी. मंटो अपनी लिखी हुई कहानियों के कारण कई बार विवादों में फंसे और उन पर अश्लीलता फैलाने के कई केस चले.