आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवयात्री से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं.फिल्म का नाम पहले लवरात्रि था लेकिन इसके विरोध के बाद इसे बदलकर लवयात्री कर दिया गया लेकिन तब भी इस फिल्म की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.विश्व हिन्दू परिषद को टाइटल पर ऐतराज़ था. उनका कहना था कि यह टाइटल हिन्दुओं के फेस्टिवल नवरात्रि से मिलता जुलता है जो कि उसे धूमिल कर रहा है.
इस संगठन की और से याचिका दायर हुई और सलमान खान और आयुष शर्मा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया कि उन्होंने फिल्म के जरिए लोगों की भावना को ठेस पहुंचाई है और अश्लीलता को बढ़ावा दिया है जिसके बाद आख़िरकार फिल्म का टाइटल लवयात्री कर दिया गया.अब फिल्म से जुड़े विवादों पर डेब्यू करने जा रहे आयुष ने अपना पक्ष रखा है.हमारा इंटेशन क्लियर था.हम चाहते थे कि फिल्म के जरिए हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से कनेक्ट हो पायें.फिल्म पर बेवजह के ऑब्जेक्शन उठाये जा रहे हैं.फिल्म किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाएगी.
इसमें कोई डबल मीनिंग डायलॉग नहीं है,यह सिर्फ कल्चर की बात करती है.कुछ लोगों को इससे परेशानी है,मैं विवादों के जरिए बॉक्सऑफिस की जंग नहीं जीतना चाहता.मैं पब्लिसिटी का भूखा नहीं हूं.मुझे फिल्म के जरिए काफी पब्लिसिटी मिल रही हैं.इसलिए मुझे बेवजह की अटेंशन की जरुरत नहीं और न ही किसी और को अटेंशन मिले,यह चाहता हूं.अगर किसी को परेशानी है तो हमने टाइटल चेंज कर दिया है.फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.