By  
on  

सुई धागा के लिए वरुण-अनुष्का ने सीखी इतनी सारी नई चीजें, देखें वीडियो

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन‘सुई धागा मेड इन इंडिया’नाम की फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म भारत सरकार के मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट पर आधारित है जिसमें एक गरीब कपल सिलाई और कढ़ाई के दम पर कुछ नहीं से सबकुछ हासिल कर लेता है वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इसमें मौजी और ममता के किरदार में हैं.दोनों ने केरैक्टर में घुसने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.इस फिल्म के लिए हर छोटी बड़ी चीज उन्होंने बारीकी से सीखी है.

https://youtu.be/-F3JUyCO7XA

फिल्म की कहानी के हिसाब से उन्हें हैंडलूम,ब्लॉक प्रिंटिंग,चरखे से सिलाई,कढ़ाई,बुनाई,एम्ब्रोइडरी और कपड़ों को डाई करना भी सीखना पड़ा जिसे दोनों ने ही बड़ी लगन और मेहनत से सीखा.इस बारे में बात करते हुए अनुष्का ने कहा, इतनी सारी कलाएं सीखकर मुझे बेहद अच्छा लगा.एक आर्टिस्ट होने के नाते मुझे कई सारी चीजें एक्सपीरियंस करने का मौका मिलता है और सुई धागा के जरिए मुझे ऐसा करने के भरपूर मौके मिले.मैंने चरखा चलाना सीखा,ब्लॉक प्रिंटिंग में क्रेश कोर्स किया,कढ़ाई,बुनाई सीखी,यह मेरे लिए चैलेंजिंग था लेकिन खुद के क्रिएटिव स्किल्स निखारने में इससे काफी मदद मिली.

हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ था जिसकी काफी तारीफ हुई थी.इसके अलावा कुछ दिन पहले वरुण और अनुष्का ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वो बता रहे हैं कि फिल्म का लोगो बनाने के लिए उन्होंने देश के अलग-अलग कोने में बसे स्थानीय कारीगरों के पास पहुंची, जिससे वो अपने स्टाइल में अलग तरीके से फिल्म का Logo तैयार कर सके. शरत कटारिया के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुई धागा 28 सितंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive