शहीद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का ओपनिंग डे कलेक्शन कुछ खास नही था. बावजूद इसके उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है. पर अब इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया गया है. फिल्म के पहले वीकेंड की कमाई कुल 26 करोड़ 42 लाख रूपये है .
ट्रेड जानकर तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिल्म का फ्राइडे का बिजनेस 6.76 करोड़ था, वहीं शनीवार और रविवार को फिल्म ने 7.96 करोड़ा और 8.54 करोड़ रुपए कमाए. सोमवार तक फिल्म का बिजनेस 26 करोड़ 42 लाख तक पहुंचा.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1044472861706997760
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' का निर्देशन श्रीनारायण सिंह किया है. इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' रिलीज हुई थी. इसे एक खास तरह की ऑडिंयस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. जबकी शाहिद-श्रद्धा स्टारर 'बत्ती गुल मीटर चालू' की टार्गेट ऑडियंस वाइड है. बावजूद इसके फिल्म को कुछ खास फायदा नही मिला.
बता दें, इस फिल्म में शाहिद कपूर उत्तराखंड, टिहरी के एक छोटे से गांव के रहने वाले शख्स बने हुए हैं. श्रद्धा कपूर भी उसी गांव में रहने वाली एक साधारण सी लड़की का किरदार निभा रही हैं. वहीं यामी गौतम फिल्म में वकील बनी नजर आ रही हैं. ये फिल्म बिजली चोरी के मुद्दे पर रौशनी डालती है.