By  
on  

अब चीन में रिलीज होगी रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’

रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' को इंडिया में रिलीज होने पर दर्शकों के साथ साथ फिल्म क्रिटिक्स से भी मिला डबल थम्ब्स अप. रानी मुखर्जी ने इस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर काफी समय बाद वापसी की थी और इस खास मुद्दे पर फिल्म बनाने की वजह से रानी मुखर्जी की काफी तारीफ भी हुई. अब खबर आ रही है कि रानी की ये स्पेशल फिल्म चीन में रिलीज होने जा रही है और इसे लेकर रानी मुखर्जी काफी खुश है.

रानी ने चीन में अपनी फिल्म रिलीज होने के मुद्दे पर डीएनए न्यूज पेपर से बात करते हुए कहा 'यह वास्तव में आश्चर्यजनक है. जब फिल्म अपनी कहानी के कारण विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं के पार जा सकती है. 'हिचकी' समाज का रिफ्लेक्शन है, इस बात का रिफ्लेक्शन है कि हम सभी अपनी कमजोरियों पर पर काबू पाकर दुनिया को बेहतर स्थान बना सकते हैं. सामाजिक फिल्म चीन में दर्शकों के साथ खास तरह से कनेक्ट करती है.और मुझे उम्मीद है कि मेरी फिल्म हर किसी के साथ विशेष रूप से शिक्षकों, छात्रों और माता-पिता के साथ कनेक्ट करेगी.'

इंडियन फिल्मों के लिए जहां पहले कुछ अरब देश और अमेरिका में ही दर्शक थे, वहीं आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडीयट्स' और सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने चीन के रूप में एक नया डेस्टिनेशन खोल दिया है. क्यूंकि इंडियन फिल्मों की यहां डिमांड बढ़ती जा रही है..

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive