अमेरिकी टीवी स्टार, मॉडल और लेखक पद्म लक्ष्मी ने अपने जीवन से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताया है, जो की सभी के लिए बेहद चौकाने वाली थी. दरअसल, उन्होंने बताया कि जब वह 16 साल की थीं, तब उनके साथ बलात्कार किया गया था और जब वह केवल सात साल की उम्र थीं तब उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था. उनके साथ यौन उत्पीड़न जैसी हरकत करने वाला शख्स उनके सौतेले पिता का कोई पहचान वाला था. जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह समझ सकती है कि ऐसी घटनाओं का खुलासा करने के लिए महिलाएं इतने साल क्यों इंतजार करती हैं.
एक विदेशी अखबार के ओपिनियन पिस में, ब्रिटिश-भारतीय उपन्यासकार सलमान रुश्दी की पूर्व पत्नी लक्ष्मी ने कहा कि उनके साथ 16 साल की उम्र में एक 23 साल के बॉयफ्रेंड ने उनके साथ रेप किया. पद्मा लक्ष्मी ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताया कि "वो काफी हैंडसम था. मैं लॉस एंजेलिस के एक मॉल की रिटेल कंपनी में पार्ट टाइम काम करती थी. वहीं वो मुझसे फ्लर्ट किया करता था. लेकिन कुछ ही दिनों में ये फ्लर्ट रिलेशनशिप में बदला. ये बात लगभग 30 साल पहले की है जब हम दोनों न्यू ईयर की एक शाम को नाइट आउट पर थे और मैं अपने बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट में ही सो गई थी. लेकिन अगली सुबह जब मैं उठी तो मुझे मेरी टांगों के बीच काफी तेज़ दर्द हुआ. वो उस वक्त मेरे साथ ही था. मैंने उससे पूछा भी कि तुमने क्या किया है? इस पर उसका जवाब था 'यह दर्द सिर्फ कुछ देर के लिए है."
टीवी एक्ट्रेस का अलवर के एक होटल में रेप, मुंबई और राजस्थान पुलिस जांच...
पद्मा लक्ष्मी ने आगे बताया कि "अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के लिए नामित ब्रैट कावनाह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के सामने आने के बाद मैंने इस राज पर से पर्दा उठाने का फैसला किया. आग उन्होंने बताया कि मैं 32 साल तक इसलिए चुप रही क्योंकि मुझे अपने ही ऊपर अंगुलियां उठने का डर था. बलात्कार के 32 साल बाद अब मैं सार्वजनिक तौर पर बता रही हूं कि मेरे साथ क्या हुआ था. मुझे इस बारे में बात करके कोई लाभ नहीं मिलने वाला है. लेकिन हम सबको बहुत कुछ खोना पड़ेगा अगर हम यौन उत्पीड़न के बारे में सच बताने पर एक समय सीमा लगा देंगे और उसपर चुप्पी साधे रखेंगे, जिसने पीढ़ियों तक पुरुषों को महिलाओं को दर्द पहुंचाने की इजाजत दी है जिसके लिए उन्हें कोई सजा भी नहीं मिलती."