By  
on  

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर 'वुमनिया' की शूटिंग अगले साल करेंगी शुरू

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म 'वुमनिया' की शूटिंग को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक है. मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. तापसी और भूमि ने इस फिल्म के लिए खास भाषा की ट्रेनिंग ली है. तापसी और भूमि दोनों ही इस फिल्म में भोजपुरी बोलती हुई नजर आएंगी.

इस फिल्म की शूटिंग को लेकर मुंबई मिरर को एक सूत्र ने बताया है, 'फिल्म की टीम अगले साल उत्तर प्रदेश जाने की तैयारी कर रही है. यहां पहुंचकर फिल्म की दोनों एक्ट्रेस पहले तैयारी करेंगी फिर मार्च तक इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया जाएगा.'

इस फिल्म को अनुराग कश्यप प्रोड्यूस कर रहे हैं. 'वुमनिया' दो बुजुर्ग भारतीय महिला शूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के बारे में है, जिन्हें रिवाल्वर दादी और शूटर दादी के नाम से भी जाना जाता है. यह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गांव की है.

इन्होंने 50 साल की उम्र के बाद शूटिंग को अपना पेशा बनाया. इन दोनों को शूटिंग के फील्ड में 100 से भी ज्यादा अवॉर्ड मिल चुके हैं. चंद्रो तोमर को तो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से स्त्री शक्ति पुरस्कार भी मिल चुका है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive