By  
on  

इंडिया गेट पर सिंगर कैलाश खेर गाएंगे सर्जिकल स्ट्राइक एंथम

इंडस्ट्री के जानेमाने सिंगर और कंपोजर कैलाश खेर और गीतकार प्रसून जोशी ने 2016 को भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था, जिस पर इन दोनों एक शानदार गीत बनाने के लिए हाथ मिलाया है.

वहीं कैलाश ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा है कि 'मैंने 'मेरा देश मेरी जान है' गाने को कंपोज किया है और गाया है. सर्जिकल स्ट्राइक एंथम को प्रसून जोशी ने लिखा है. सर्जिकल स्ट्राइक को दो साल हो चुके हैं. इसलिए इस गाने को तैयार किया गया है.' गाने के बोले ऐसे हैं- 'मेरा देश मेरी जान है, मेरा गर्व है अभिमान है, और यह अभिमान है जिंदा क्योंकि सीमा पर वीर जवान हैं... जल हो जमीन या आसमान, कभी झुके नहीं भारत की शान... मेरे देश के जवान, तुझको शत शत प्रणाम.'

बॉलीवुड सितारों ने कारगिल दिवस पर भारतीय जवानों को याद किया

कैलाश दिल्ली में अपने बैंड कैलासा के साथ इस गाने को गायेंगे. वहीं कैलाश खेर का कहना है '30 सितंबर को परफॉर्मेंस होगी. गाने को लॉन्च किया जाएगा. सर्जिकल स्ट्राइक एंथम के अलावा कई गीत गाए जाएंगे.'

यह भारत सरकार के लिए कैलाश का पहला गान नहीं है. बल्कि उन्होंने पहले स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी बढाओ, नारी शक्ति और भारत के वीर जैसी परियोजनाओं पर काम किया है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive