By  
on  

डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' से लेकर 'संजू' तक, 11 सालों में ऐसा था रणबीर का फिल्मी सफर

फिल्म इंडस्ट्री में रणबीर कपूर को 11 साल हो गए हैं. इन 11 सालों में रणबीर ने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी है लेकिन जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है, उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.

रणबीर ने अस्सिस्टेंट फिल्म 'आ अब लौट चलें' में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरुआत की.उनकी पहली फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनीं 'सांवरिया' थी. फिल्म में अभिनेता के अपोजिट सोनम कपूर थीं. फिल्म तो नहीं चली लेकिन उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का अवॉर्ड जरूर मिला.

इसके बाद अभिनेता की तीन फिल्में आईं. 'वेक अप सीड', 'अजब प्रेम की गजब कहानी' और 'रॉकेट सिंह मैन ऑफ सिड' फिल्मों ने अभिनेता के तौर पर खुद को इस्टैब्लिश किया.

2010 में रणबीर कैटरीना कैफ, अजय देवगन और राजन रामपाल के अपोजिट फिल्म राजनीति में दिखाई दिए. 2011 से 2013 में रणबीर टॉप ग्रोस्सिंग फिल्म जैसे इम्तियाज अली की 'रॉकस्टार' और अनुराग कश्यप की 'बर्फी' में दिखाई दिए. दोनों ही फिल्मों के लिए रणबीर की बहुत तारीफ हुई. रणबीर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ने भारत में 178 करोड़ की कमाई की.

इसके बाद रणबीर 'बॉम्बे वेलवेट', 'तमाशा','जासूस', 'ए दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में नजर आए. रणबीर की आखिरी फिल्म राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी 'संजू' थी, जिसमें उन्होंने संजय दत्त के कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ को दिखाया. रणबीर ने आलिया भट्ट के साथ अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग भी पूरी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive