पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स और एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता जिन्होंने 2008 में भारत में अपना #मीटू अभियान शुरू किया था, जो की फिर एक बार इंडस्ट्री में शुरू हो गया है. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के सेट पर यौन उत्पीड़न का जिम्मेदार नाना पाटेकर के साथ गणेश आचार्य, सामी सिद्दीकी और राकेश सारंग को भी बताया है. वहीं प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, ऋचा चड्ढा, स्वारा भास्कर और वीर दास जैसे एक्टर ने उन्हें सच बोलने के लिए अपना सपोर्ट दिया है. साथ अब आगे बढ़ते हुए तनुश्री ने एक और घटना के बारे में बताया है. जहां, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी उनके साथ बदसलूकी की थी, लेकिन उस समय उन्हें एक्टर सुनील शेट्टी और इरफान का सपोर्ट मिला था.
तनुश्री दत्ता नाना पाटेकर विवाद: तनुश्री के सपोर्ट में सपोर्ट में उतरी प्रियंका चोपड़ा
एक जानेमाने अकबर को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, "विवेक मुझसे कहते हैं कि अपने कपड़े उतारो फिर इरफान खान और सुनील शेट्टी के सामने डांस करो." आहे तनुश्री कहती हैं "यह घटना साल 2005 की है. जब मैं फिल्म चॉकलेट की शूटिंग कर रही थीं. इस सीन में सिर्फ दोनों एक्टर्स का क्लोजअप शॉट लेना था. वो सीन मेरा था ही नहीं. फिर भी डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि कपड़े उतारो और उनके सामने नाचो. तब इरफान खान और सुनील शेट्टी ने विवेक को टोका."
"इरफान और सुनील ने कहा कि हमें इशारों की जरूरत नहीं है. हमें पता कि कैसे करना करना है. तनुश्री को डांस करने के लिए मत कहो. मैं इरफान खान की बहुत इज्जत करती हूं. ये उनका शॉट था और उन्होंने मेरे लिए स्टैंड लिया. मेरे कपड़े उतारकर डांस करने से उनके फेशियल एक्सप्रेशन का कोई लेना-देना नहीं था. फिर भी डायरेक्टर ने कहा कि जाओ जाके कपड़े उतारकर नाचो. मैं हैरान थी."
नाना पाटेकर-तनुश्री विवाद: सेक्सुअल हरैसमेंट के मुद्दे पर सलमान खान ने साधी चुप्पी
बता दें कि तनुश्री के इल्जाम लगाने के बाद नाना पाटेकर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने तनुश्री पर कानूनी करवाई करने की बात कही है. अब आने वाले दिनों में यह देखने वाली बात होगी कि यह मामला कहा तक जाता है.