By  
on  

'सुई धागा' को बॉक्स ऑफिस पर मिली उम्मीद से धीमी शुरुआत, तो 'पटाखा' हुई फुस्स

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'सुई धागा' को कल 2500 स्क्रीन्स के साथ पुरे इंडिया में रिलीज किया गया. उम्मीद की जा रही थी कि बज के मुताबिक ये फिल्म पहले दिन डबल फिगर का बिजनेस जरूर करेगी. लेकिन उम्मीद से कम इस फिल्म ने 8.30 करोड़ का ही बिजनेस किया.

वहीं विशाल भरद्वाज की फिल्म 'पटाखा' 1 करोड़ के बिजनेस को भी नहीं टच कर पायी. इस फिल्म ने 90 लाख रुपये का बिजनेस किया. लेकिन हां, इस फिल्म को सिर्फ 875 स्क्रीन में ही रिलीज किया गया था.

वैसे इन दोनों फिल्मों के खराब कलेक्शन के लिए एशिया कप 2018 के फाइनल को बताया जा रहा है. जिसमे इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया. इस मैच की वजह से फिल्म को नुक्सान होने की बात कही जा रही है.

ट्रेड जानकारों का मानना है कि आने वाले दिन में फिल्म का बिजनेस सुधर सकता है क्यूंकि शनिवार, रविवार के साथ इन दोनों फिल्मों को मंगलवार को गांधी जयंती की छुट्टी का फायदा मिलेगा.

 

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1045930719120216064

 

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1045918848321380352

 

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1045931114303344641

 

फिल्म 'सुई-धागा' और 'पटाखा' दोनों के लिए ही आगे की राह फिल्म 'स्त्री' ने भी थोड़ी मुश्किल कर दी है. क्यूंकि अभी भी इस फिल्म को देखने लोग थिएटर में जा रहें हैं. ऐसे में इन दोनों फिल्म को जरुरत से ज्यादा अच्छा परफॉर्म करना होगा.

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive