बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का सोमवार सुबह निधन हो गया. वह 87 साल की थीं. ऋषि कपूर की मां का अंतिम संस्कार आज यानी सोमवार को शाम में किया जाएगा. लेकिन कृष्णा के बेटे ऋषि कपूर उन्हें अंतिम विदाई देने मुंबई नहीं आ पाएंगे. दरअसल,ऋषि 29 सितंबर को इलाज कराने अमेरिका गए हैं.
ऋषि कपूर ने 29 सितंबर को ट्विटर के जरिए यह तो बताया था कि वे इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. कपूर ने लिखा कि कुछ इलाज कराने के लिए अमेरिका जाने को वह काम से कुछ समय के लिए अवकाश ले रहे हैं. वह 45 साल से अधिक वक्त से फिल्मों में काम कर रहे हैं. लगातार काम में जुटे रहने से ‘थकान’ होना स्वाभाविक बात है.
https://twitter.com/chintskap/status/1045999941523578880
सूत्रों के मुताबिक ऋषि कपूर अपनी मां के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि अमेरिका से इतनी जल्दी लौटना संभव नहीं हैं और दूसरा ये कि उनकी बीमारी का इलाज शुरू हो गया है. इलाज को बीच में छोड़कर आना उनके लिए मुमकिन नहीं है. वहीं कृष्णा राज कपूर की बेटी रितु नंदा जो दिल्ली में रहती हैं वो भी नहीं आ पाएंगी.
गौरतलब है कि न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कृष्णा राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर ने कहा, 'कार्डियक अरेस्ट की वजह से आज सुबह मेरी मां का निधन हो गया. बुढ़ापा भी एक कारण था.'
मालूम हो कि, राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा ने साल 1946 में शादी की थी. जोड़ी के पांच बच्चे हैं. तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और दो बेटियां रीमा जैन और ऋतु नंदा. रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर इनके पोते और नातिन हैं.