राज कपूर की पत्नी और कपूर खानदान की अहम सदस्य रही कृष्णा राज कपूर का सोमवार की सुबह देहांत हो गया. ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के बेहद करीबी थे. वह 87 साल की थीं. ऋषि कपूर की मां का अंतिम संस्कार आज यानी सोमवार को शाम में किया जा रहा है. कृष्णा के बेटे ऋषि कपूर, बहू नीतू कपूर और पोते रणबीर कपूर उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए. दरअसल, ये सब अमेरिका में हैं. आपको बता दें कि उनके लाड़ले पोते रणबीर से उनकी दादी का गहरा कनेक्शन भी था.
बीते दिनों रणबीर कपूर ने अपनी दादी से जुड़ी कई बातें मीडिया से शेयर की थी. उन्होंने बताया था कि जब उनके घर का रिनोवेशन हो रहा था, तो वह अपनी दादी के घर पर लगभग एक साल से ज्यादा रहे थे और उनका पूरा प्यार हासिल किया था. रणबीर कपूर कहते हैं कि जितना उन्हें फिल्मों का ज्ञान नहीं होगा, उससे अधिक फिल्मों से लगाव तो उनकी दादी कृष्णा राज कपूर को था.
पीपिंगमून के सूत्र ने जानकारी दी है कि कृष्णा राज कपूर के अंतिम दर्शन करने से भी अछूते रह गए हैं उनके बेटा ऋषि कपूर, बहू नीतू कपूर और पोता रणबीर कपूर. दरअसल इन तीनों को अमेरिका से इतनी जल्दी लौटना संभव नहीं हैं और दूसरा ये कि ऋषि की बीमारी का इलाज शुरू हो गया है. इलाज को बीच में छोड़कर आना उनके लिए मुमकिन नहीं है. वहीं कृष्णा राज कपूर की बेटी रितु नंदा जो दिल्ली में रहती हैं वो भी नहीं आ पाएंगी.
कृष्णा राज के अंतिम दर्शन करने आलिया भट्ट, करन जौहर, कुणाल खेमू, अयान मुखर्जी, अनिल कपूर, सुनीता कपूर, संजय कपूर, महीप कपूर, प्रेम चोपड़ा, काजोल, सैफ अली खान सहित अन्य सेलेब्स पहुंचे.