सन 1988 में आई मूवी 'बीवी हो तो ऐसी' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले 'दबंग' सलमान खान बॉलीवुड में अपने करियर के 30 बेहतरीन साल पूरे कर चुके हैं. इतने सालों में वैसे तो सलमान के काफी सारे अचीवमेंट हैं लेकिन एक अचीवमेंट ऐसा है भी है जो उन्हें औरों से अलग बनाता है.
जी हां, जब बात यंग टैलेंट को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक देने की हो तो हमेशा ही लोग सलमान की तरफ देखते हैं और इसके पीछे वजह भी है. वह भाई जान ही हैं जिनकी वजह से आज इंडस्ट्री में कई यंग टैलेंटेड लोगों को मौक़ा मिला जिनमें कटरीना कैफ, ज़रीन खान, डेजी शाह और सूरज पंचोली जैसे स्टार्स शामिल हैं. इसी कड़ी में अब उनके साले आयुष शर्मा का नाम भी जुड़ चुका हैं जिन्हें सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी मूवी 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौक़ा मिला है.
हाल ही में एक लीडिंग न्यूज़ पेपर को दिए इंटरव्यू में सलमान से जब यंग टैलेंट को मौक़ा देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, 'जब मैं बॉलीवुड में न्यूकमर था उस वक़्त मुझे भी एक मैजिक ब्रेक का इंतज़ार रहता था, आज मैं उस पोजीशन में हूं जहां मैं न्यूकमर्स को ब्रेक दे सकता हूं'.सलमान आगे कहते हैं कि, 'किसी भी न्यूकमर को इंट्रोड्यूस करने से पहले आपको उसे तैयार करना पड़ता है आपनी मेहनत और समय दोनों देना पड़ता है, इस बात का बहुत ख़याल रखना पड़ता है कि आपका दांव एकदम परफेक्ट हो'.