By  
on  

तनुश्री दत्ता ने राज ठाकरे की पार्टी की अलकायदा और आईएसआईएस से की तुलना

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल से बात करते हुए आज से कुछ 10 साल पुराना मामला उठाया था. जहां उन्होंने बात याद करते हुए फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर हुए यौन उत्पीड़न की बाते बताई. जहां उन्होंने नाना पाटेकर के ऊपर गंभीर आरोप लगाए और सेट पर अपने साथ हुए हमले का भी खुलासा किया. जिसके बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने जहां तनुश्री को सपोर्ट करते हुए नजर आये, वहीं कई नाना के पक्ष में खड़े नजर आये. लेकिन अब तनुश्री ने राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस पर अपना निशाना साधा है.

तनुश्री ने कहा, "तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में? एमएनएस करती है न! ...राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी. बेचारे को मिली नहीं, बाल ठाकरे के बेटे (उद्धव) को मिल गई. तो राज को साबित करना था कि पूरी दुनिया को कि मैं भी काबिल हूं. नालायक जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करता है, तो यही होता है. जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह एमएनएस से संपर्क करता है."

नाना पाटेकर के बाद अमिताभ बच्चन बने तनुश्री दत्ता के गुस्से का शिकार

तनुश्री ने यह भी कहा, "आज भी राज को तकलीफ हो रही है कि उसे लीडर क्यों नहीं मान रहे. जो औरतों की सुरक्षा करता है, वह लीडर होता है. औरतों की गाड़ियों पर अटैक करने वाला लीडर नहीं होता."

जिसके बाद एमएनएस पार्टी के फिल्म अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मीडिया से बात करते हुए तुनश्री दत्ता द्वारा की गयी इन बातों को टीवी के जानेमाने शो 'बिग बॉस' में घुसने की जुगाड़ बताया है. आगे अमेय यह भी कहते हैं कि अगर तनुश्री शो का हिस्सा बनती हैं तो एमएनएस की तरफ से शो को हिंसक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive