By  
on  

गुलजार साहब ने जताई इच्छा, कोई उनपर भी बनाए बायोपिक

बॉलीवुड में आजकल बायोपिक फिल्में बनाने का ट्रेंड चल रहा है. ,‘मैरी कॉम’, ‘दंगल’, ‘चक दे इंडिया’, ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ से लेकर पैडमैन, संजू, मंटो से लेकर मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी,सुपर 30, सूरमा और न जाने कितनी फिल्में हैं जो बायोपिक हैं.मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए अब मशहूर लिरिसिस्ट गुलजार साहब ने यह इच्छा जताई है कि किसी को उनपर भी बायोपिक बनानी चाहिए.Image result for gulzar

गुलजार साहब ने यह बात प्रजातंत्र और फर्स्ट प्रिंट (टेबलायड) के सिलसिले में वह इंदौर गए हुए हैं.इस दौरान दिव्या दत्ता से बातचीत में उन्होंने गुलजार ने कहा कि इन दिनों बायोपिक बनाने का ज़माना है और मैं चाहता हूं कि कोई मेरे ऊपर भी बायोपिक बना दे.वैसे गुलजार साहब जैसी दिलचस्प शख्सियत पर किसी निर्देशक ने अब तक फिल्म बनाने की सोची या नहीं ये तो हम नहीं जानते लेकिन अगर उनपर बायोपिक बनी तो वह जरुर देखने लायक होगी.Image result for gulzar

यूँ तो गुलजार साहब किसी परिचय के मोहताज नहीं लेकिन हम आपको बता दें कि 84 साल के गुलजार कवि,लेखक,गीतकार और जाने माने निर्देशक हैं.उन्हें 2004 में पद्मा भूषण से नवाजा जा चुका है.इसके अलावा कई नेशनल अवॉर्ड, फिल्म फेयर अवॉर्ड और एक ग्रैमी अवॉर्ड भी वह जीत चुके हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive