तनुश्री दत्ता के खिलाफ राज ठाकरे की पॉलिटिकल पार्टी एमएनएस के कार्यकर्ता बिग बॉस के घर तक पहुंच गए है.
राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने शो के मेकर्स को धमकी दी कि अगर उन्होंने तनुश्री दत्ता को शो में एंट्री दी तो उनके सेट पर तोड़ फोड़ की जाएगी. दरअसल, तनुश्री का आरोप है की राज ठकरे के कार्यकर्ता नाना पाटेकर को सपोर्ट कर रहे है और 2008 में तनुश्री पर हमला राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने किया था.
तनुश्री ने यह भी कहा, "आज भी राज को तकलीफ हो रही है कि उसे लीडर क्यों नहीं मान रहे. जो औरतों की सुरक्षा करता है, वह लीडर होता है. औरतों की गाड़ियों पर अटैक करने वाला लीडर नहीं होता. जिसके बाद एमएनएस पार्टी के फिल्म अध्यक्ष अमेय खोपकर ने मीडिया से बात करते हुए तुनश्री दत्ता द्वारा की गयी इन बातों को टीवी के जानेमाने शो 'बिग बॉस' में घुसने की जुगाड़ बताया है. आगे अमेय यह भी कहते हैं कि अगर तनुश्री शो का हिस्सा बनती हैं तो एमएनएस की तरफ से शो को हिंसक प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा.
इतना ही नहीं अभिनेत्री का आरोप है कि जब से उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, राजनीतिक पार्टी की तरफ से हिंसक हमले की धमकियां मिल रही है, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में भी की है.
बता दें कि तनुश्री का आरोप है कि 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के एक आईटम नंबर की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें उत्पीड़ित किया था.