वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की 'सुई धागा' ने एशिया कप फाइनल की वजह से भले ही पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं की थी. लेकिन अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है. शुरुआत के 5 दिनों में इस फिल्म ने 55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. 'सुई धागा' को 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती की छुट्टी का जमकर फायदा मिला है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक, 'मेड इन इंडिया' कैम्पेन पर आधारित इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8.30 करोड़, शनिवार को 12.25 करोड़, रविवार को 16.05 करोड़, सोमवार को 7 करोड़ और मंगलवार को 11.75 करोड़ रुपए बटोरे हैं.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1047408124121030656
'सुई धागा' ने शुरुआती 5 दिनों में 55 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस कर लिया है.
वहीं इसके साथ रिलीज फिल्म 'पटाखा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.55 करोड़ तक पहुंच गया है.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1047371101087494144
इसी के साथ अब एक बार फिर बॉलीवुड में बातें होने लगी है कि वरुण धवन बॉक्स ऑफिस की हिट मशीन हैं. यशराज फिल्म्स की इस फिल्म को लगभग 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था और 55 करोड़ का बिजनेस करके ये फिल्म प्रॉफिट में आ चुकी है और अगले हफ्ते भी किसी बड़ी फिल्म के रिलीज ना होने की वजह से इस फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है.