बॉलीवुड की कुछ सबसे क्वालिफाइड एक्ट्रेसेज में से एक सोहा अली खान 40 साल की हो गई हैं. सोहा ने साल 2004 में एक्टर शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'दिल मांगे मोर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सोहा अली खान अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर की बेटी हैं वहीँ उनके पिता स्वर्गीय मंसूर अली खान पटौदी, पटौदी रियासत के नौंवे नवाब थे. ग्यारह सालों तक बॉलीवुड में काम करने के बाद सोहा ने एक्टर कुणाल खेमू के साथ 2015 में शादी की थी और दोनों की एक क्यूट बेटी भी है जिसका नाम इनाया नाउमी खेमू है. सोहा के बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं सोहा की लव लाइफ से जुड़ा यह इंट्रेस्टिंग किस्सा...
ऐसे हुई थी कुणाल से पहली मुलाकात
कुणाल और सोहा की मुलाकात साल 2009 में आई मूवी 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट्स पर हुई थी. हालांकि तब दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं हुई थी.एक इंटरव्यू में सोहा के साथ अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए कुनाल ने बताया था कि, 'जब मैने सोहा को पहली बार देखा तो उस वक़्त वह अपने लैपटॉप पर ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी को भेजने के लिए एक आर्टिकल लिख रहीं थीं, जिसे देख एक बार मैने सोचा कि वह काफी सीरियस मिजाज की हैं और उनसे बात करने से पहले मुझे एक बार सोचना चाहिए.
हालाँकि, साल 2009 में आई एक और मूवी '99' में सोहा और कुणाल को साथ काम करने का मौक़ा मिला. यही वह वक़्त था जब दोनों एक दूसरे के करीब आये. एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया था कि वह और कुनाल कैसे एक दूसरे के करीब आए थे. बकौल सोहा,' यह बात उस वक़्त की है जब हम फिल्म 99 की शूटिंग कर रहे थे, मैंने कुनाल की आंखें और स्माइल देखी और मैं उनके प्रति अट्रैक्ट हो गई...वह काफी शांत स्वभाव के हैं और उनकी इसी बात ने मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित किया'.
https://www.instagram.com/p/BZz76EChb4J/?utm_source=ig_embed
मां को बताई थी दिल की बात...
कुणाल और अपने रिलेशन के बारे में सोहा ने सबसे पहले अपनी मां शर्मीला टैगोर को बताया था. एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया था कि फिल्म 99 के सेट्स पर ही उन्होंने मां शर्मीला और कुणाल की पहली मुलाकात भी करवाई थी.
पहली डेट पर ही लेट हो गए थे कुनाल ...
सोहा ने कुणाल और उनकी पहली डेट का जिक्र करते करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'हमारी पहली डेट पर कुणाल पूरे 20 मिनट लेट थे'. वहीं कुणाल से मिली सबसे यादगार गिफ्ट के बारे में जिक्र करते हुए सोहा कहती हैं कि, 'कुणाल ने मुझे खुद की लिखीं कविताएँ और बचपन की तस्वीरें दीं थीं जो अब तक का सबसे यादगार गिफ्ट था'.
https://www.instagram.com/p/BBy52fgSQvN/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BOy440JBGfO/?utm_source=ig_embed