By  
on  

तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री से मिला लीगल नोटिस

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर कंट्रोवर्सी अब कोर्ट के दरवाजे पर पहुँच चुकी है. तनुश्री दत्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि उन्हें नाना पाटेकर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की तरफ से लीगल नोटिस मिला है. नोटिस मिलने के बाद तनुश्री ने कहा, 'ये उत्पीड़न के खिलाफ बोलने का नतीजा है. उन्होंने कहा कि 'भारत में उत्पीड़न और अन्याय के खिलाफ बोलने पर प्राइज मिला है.'

तनुश्री के मुताबिक, नाना और विवेक अग्निहोत्री की टीम सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गलत बयान और झूठ बोलकर उनकी इमेज खराब कर रहें हैं.

यही नहीं तनुश्री दत्ता ने अपनी सुरक्षा को लेकर बयान देते हुए कहा है, "आज जब मैं घर पर थी और मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिस वाले लंच ब्रेक पर थे. इसी वक्त दो लोगों ने हमारे घर में घुसने की कोशिश की लेकिन बिल्डिंग के सुरक्षाकर्मिंयों ने उन्हें रोका और फिर पुलिस ने आकर कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया."

तनुश्री दत्ता ने लीगल सिस्टम को लेकर आवाज उठते हुए कहा है कि कोर्ट में केस चले जाने के बाद किसी को इस पर खुलकर बोलने की आजादी नहीं होगी, मीडिया को भी नहीं और उन्हें भीतर ही भीतर फिर से परेशान किया जायेगा. कोर्ट में उन्हें तारीख पर तारीख मिलती रहेगी और विटनेस को धमकाकर केस कमजोर किया जाएगा और मेरी लाइफ बर्बाद कर दी जायेगी और मुझे कभी जस्टिस नहीं मिलेगा.

https://twitter.com/ANI/status/1047572183285940225

 

तनुश्री द्ता का कहना है, आज से 10 साल पहले भी उनके सामने ऐसे ही हालत बना दिए गए थे और उन्हें सब कुछ छोड़कर वापस अमेरिका जाना पड़ा था और अब एक बार फिर मैं अगर लीगल केस में खुद को डाल देती हूं तो मेरी वो लाइफ भी बर्बाद हो जायेगी और जो लोग पूछते हैं कि आखिर भारत में 'मी टू' क्यों सफल नहीं हुआ उसकी वजह यही है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive