तनुश्री मामले में पहली बार कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गयी है. एक्ट्रेस के साथ हुई बदसलूखी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गयी है. ये शिकायत एक्टर नाना पाटेकर के इलावा दो अन्य दो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. शिकायत एक्ट्रेस के उन आरोपों के आधार पर हुआ है जिसमे तनुश्री ने ये आरोप लगाया था की नाना पाटेकर ने दस साल पहले फिल्म हॉर्न ओके प्लीज़ के सेट पर उनसे छेड़छाड़ की थी.
शिकायत सोशल एक्टिविस्ट गौरव गुलाटी ने कराई है. इसमे फिल्म चॉकलेट के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और एक अज्ञात व्यक्ति का ज़िक्र किया गया है. शिकायत में लिखा गया है की तनुश्री ने अपनी पहली फिल्म चॉकलेट के निर्देशक के खिलाफ भी बदतमीजी के आरोप लगाए थे. जिसके गवाह सुनील शेट्टी और इरफान खान है.
क्या है पूरा मामला?
तनुश्री ने नाना पाटेकर पर शूटिंग के दौरान बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. तनुश्री का आरोप है की साल 2008 में जब वो फिल्म हॉर्न ओके प्लीज़ की शूटिंग कर रहीं थी तब नाना ने उनके साथ जोर जबरदस्ती की कोशिश की थी. लेकिन सेट पर मौजूद गाने के कोरियेाग्राफर गणेश आचार्य, डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की.
[gallery td_select_gallery_slide="slide" ids="50619,50620,50621"]