दुनिया के कुछ सबसे प्रेसटीजियस अवार्ड्स में से एक एएसीटीए (ऑस्ट्रलियन एकैडमी ऑफ़ सिनेमा एंड टेलीविजन आर्ट्स अवार्ड्स) के लिए भारत की तीन फ़िल्में 'संजू', 'गली गुलियां' और न्यूटन, बेस्ट एशियाई फिल्म की केटेगरी के अंतर्गत नॉमिनेट हुई हैं. गुरुवार को एएसीटीए द्वारा जारी एक बयान में इस नॉमिनेशन की जानकारी दी गई. साथ ही एएसीटीए द्वारा बताया गया कि एशियन फिल्म्स ने ऑस्ट्रलियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले वर्ष कुल 3.6 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.
https://twitter.com/AACTA/status/1047624559191416832
एशियाई फिल्मों की पॉपुलैरिटी को देखते हुए एएसीटीए द्वारा 'बेस्ट एशियन फिल्म अवार्ड' की केटेगरी बनाई गई है. बॉलीवुड के अलावा इस केटेगरी में साउथ कोरिया की फिल्म '1987: व्हेन द डे कम्स', ताइवानी फिल्म 'द बोल्ड द करप्ट और द ब्यूटीफुल' सहित दो चाइनीज फिल्मों, 'डाईंग टू सर्वाइव', 'यूथ' और जापानी फिल्म 'शॉपलिफ्टर' शमिल है.
इस प्रेसटीजियस अवार्ड की घोषणा एक जूरी करेगी जिसकी अध्यक्षता मशहूर हॉलीवुड अभिनेता और ऑस्कर अवार्ड विनर रसेल क्रो करेंगे. बताते चलें कि इस जूरी में भारत से वेटरन एक्ट्रेस शबाना आज़मी और अनुपम खेर भी शामिल हैं.संजू इसी साल जून में रिलीज हुई थी जिसने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.इसमें रणबीर कपूर ने संजय दत्त की भूमिका निभाई थी.वहीं न्यूटन को भी कई फिल्म फेस्टिवल में सराहा जा चुका है.