डायरेक्टर विपुल शाह की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के लिए पहली पसंद अक्षय कुमार ही थे, खुद डायरेक्टर विपुल शाह ने एक न्यूज़ पेपर को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. बकौल विपुल, 'नमस्ते इंग्लैंड के लिए मेरी पहली पसंद अक्षय कुमार ही थे लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थीं जिसके चलते वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सके'.
विपुल ने आगे बताया ,'हालांकि अक्षय ने भविष्य में किसी अन्य असाइनमेंट पर मेरे साथ काम करने का भरोसा दिया है साथ ही सुझाव दिया कि उनकी जगह में किसी अन्य स्टार को फिल्म में लूँ'. गौरतलब है कि, 11 साल पहले विपुल ने अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का डायरेक्शन किया था.
ऐसे मिली अर्जुन कपूर को नमस्ते इंग्लैंड
विपुल बताते हैं कि अक्षय द्वारा डेट्स की समस्या का बताया जाने के बाद फिल्म नमस्ते इंग्लैंड के लिए उन्होंने अर्जुन कपूर को एप्रोच किया था. बकौल विपुल, 'मैने पूरी ईमानदारी के साथ अर्जुन को इस बारे में बताया था कि इस फिल्म के लिए मेरी पहली पसंद अक्षय ही थे'. हालांकि अर्जुन ने फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की पूरी स्क्रिप्ट पढ़ी और इसके बाद ही उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए हां बोला. गौरतलब है कि, ‘इश्कजादे’ के बाद अर्जुन और परिणिति की यह दूसरी फिल्म है, जिसमें वह साथ नजर आएंगे.