दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'पद्मावत' के बाद अब तक कोई फिल्म साइन नहीं की थी. लेकिन अब ये पूरी तरह से कन्फर्म हो गया है कि वो मेघना गुलजार की अगली फिल्म कर रहीं हैं. मेघना की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड होगी.
इस फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण ने मुंबई मिरर न्यूज पेपर से बात करते हुए कहा है, 'जब मैंने इस कहानी को सुना, तो मैं पूरी तरह से हिल गयी क्योंकि यह सिर्फ हिंसा की नहीं बल्कि ताकत और साहस, आशा और जीत की कहानी है. इस कहानी ने मुझ पर व्यक्तिगत रूप से और रचनात्मक रूप से इतना प्रभाव डाला कि मैंने फिल्म को प्रोड्यूस करने का मन बना लिया.'
लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी बहुत ही दर्दनाक और भावुक कर देने वाली है. लक्ष्मी पर उनसे एक तरफा प्यार करने वाले शख्स ने एसिड फेंक कर उनका चेहरा जला दिया था. इस घटना के बाद लक्ष्मी कुछ समय तक अपने घर से बहार तक नहीं निकल पायी थी. लेकिन फिर कुछ समय बाद ही उन्होंने एसिड की होने वाली खुलेआम बिक्री और इस तरह के अटैक पर कानून में बदलाव की डिमांड के लिए पिआईल फाइल किया और कोर्ट ने लक्ष्मी के हक में फैसला दिया.
दीपिका बहुत जल्द अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकती हैं.