By  
on  

राज ठाकरे के खिलाफ बयानबाजी को लेकर तनुश्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज

तनुश्री दत्ता ने ये आरोप लगाया था कि उनके साथ 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके' के सेट पर जो घटना हुई थी उसके लिए राज ठाकरे की पार्टी जिम्मेदार थी. तनुश्री का ये भी कहना था कि उन्हें राज ठाकरे की पार्टी की तरफ से धमकी मिल रही है और हाल ही में दो अज्ञात लोगों ने उनके घर में घुसने की कोशिश की थी. इसी के चलते तनुश्री पर मानहानि का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस का कहना है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीड जिला के लीडर सुमंत धास ने केस दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि तनुश्री ने उनके पार्टी लीडर को बदनाम करने की कोशिश की है.

पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि इंडियन पीनल कोड की दफा 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है और वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस का कहना है की उन्होंने कंप्लेंट करने वाले को कोर्ट के पास भी ले जाने के लिए कहा है.

तनुश्री दत्ता के खिलाफ नाना पाटेकर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पहले ही लीगल नोटिस भेज चुके हैं. जिसपर तनुश्री ने कहा था कि इस देश में पीड़ित को न्याय नहीं मिलता. उसे कोर्ट में ले जाकर और परेशान किया जाता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive