By  
on  

तनुश्री विवाद पर अक्षय के खिलाफ वायरल हो रहे Fake वीडियो की ये है सच्चाई

इंटरनेट पर वायरल हो रहे अक्षय कुमार के इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है. यह एक फेक वीडियो है, जिसे गलत सवाल के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है.

बता दें, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक पत्रकार अक्षय कुमार से तनुश्री दत्ता के साथ हुए यौन शोषण के बारे में उनकी राय पूछता है, जवाब में अक्षय कहते हैं, आप एक काम करो दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आना, जहां इसकी बाते होंगी. अभी फिलहाल यहां ये सब चल रहा है. आप समझदार इंसान लगते हो और ऐसी बातें करते हो. यहां इस विषय पर बात करने की क्या जरुरत है. अक्षय के इस जवाब पर वहां मौजूद सभी पत्रकार ताली बजाने लगते हैं.

राज ठाकरे के खिलाफ बयानबाजी को लेकर तनुश्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज

https://www.facebook.com/Pmoonupdates/videos/1823058787792639/

ऑरिजिनल वीडियो में पत्रकार अभिनेता से पूछता है, 'आप और करीना कपूर 9 साल बाद किसी फिल्म में साथ आनेवाले है तो कुछ बताना चाहेंगे कि कितने एक्ससाइटेड हैं आप उस फिल्म को लेकर?. जिसके बदले में अक्षय यह जवाब देते है. दरअसल, यह वीडियो पिछले जून का है, जहां अक्षय स्वच्छ भारत के अंतर्गत एक एंटी- कैंसर प्रोजेक्ट 'स्वर्णसाथी' को लॉन्च करने गए थे. इवेंट पर पत्रकार ने अक्षय से करीना के साथ आ रही फिल्म 'गुड न्यूज़' के बारे में सवाल किया, जिसपर अभिनेता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया.

तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री से मिला लीगल नोटिस

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच चल रही तनातनी में बॉलीवुड इंडस्ट्री दो गुटो में बट गई है. कुछ सितारें सोशल मीडिया पर ट्वीट कर तनुश्री का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सब फिर से फिल्मों में आने के लिए किया जा रहा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive