नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'ठाकरे' का जब फर्स्ट लुक सामने आया था तो लोग बाला साहेब और उनके बीच ठीक तरह से अंतर भी पता नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास ये बड़ा चैलेंज था कि वो बाला साहेब कि आवाज को भी उसी तरह से कॉपी करे ताकि लोगों को ये फिल्म वास्तविक लगे.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ये अच्छी तरह पता हैं कि बाला साहेब के मिलियन से ज्यादा फैन हैं और अगर वो उनकी तरह आवाज में दम नहीं ला पाए तो उनकी फिल्म ज्यादा नहीं चलेगी. इसी वजह से नवाज ने वॉयस ओवर आर्टिस्ट चेतन शशितल से खुद को ट्रैन करवाने का फैसला किया और डबिंग शुरू कर दी है. चेतन शशितल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'ठाकरे' के डायरेक्टर और एक्टर के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'कार्य प्रगति पर है.'
https://www.instagram.com/p/Bogqet8AEAi/?taken-by=chetansashital
हालांकि जब हमने चेतन से इस पूरे मामले में बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया.
बता दें, चेतन शशितल ने फेमस मराठी फिल्म 'बाळकडु' में भी बाला साहेब की आवाज को डब किया था. ऐसे में नवाज ने अपनी आवाज में परफेक्शन लाने के लिए चेतन शशितल से मदद ली है.
https://twitter.com/Nawazuddin_S/status/1047836053581778946
हम आपको बता दें, बातें ऐसी भी चल रही हैं कि फिल्म के कुछ पार्ट में वॉयस ओवर आर्टिस्ट चेतन शशितल कि आवाज को भी रखा जाएगा ताकि बाला साहेब की आवाज रियल लगे.
https://www.youtube.com/watch?v=-2zx5SbbNlg&feature=youtu.be