By  
on  

तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने जानिए क्या कहा

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आज से 10 साल पहले यानी साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर हुए यौन उत्पीड़न की घटना के बारे में बात करते हुए नाना पाटेकर पर आरोप लगाया है. जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारें जहां उनके साथ नजर आ रहे हैं, वहीं दिसरी तरफ कई सितारें नाना पाटेकर के पक्ष में खड़े हैं. वहीं फिलहाल की बात करें तो तनुश्री के इस मामले पर एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. तो चलिए आपको बतातें हैं आखिरी दोनों ने क्या कहा है.

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप शिखर सम्मेलन 2018 में भाग लेने वाले रणवीर सिंह ने इस दौरान कहा है कि उत्पीड़न कहीं भी गलत है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. "उत्पीड़न कहीं भी और किसी भी रूप में गलत है. बाहर आकर उत्पीड़न के बारे में बात करने के लिए बहुत साहस चाहिए, लेकिन अगर यह असल में हुआ है. तो यह गलत है और मैं इसकी निंदा करता हूं."

Watch: दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी की खबरों पर तोड़ी...

दीपिका पादुकोण जो इस इवेंट पर मौजूद थी, उनका कहना है #Metoo मूवमेंट सिर्फ जेंडर के बारे में नहीं है, बल्कि यह सही और गलत के बारे में है.

हाल के दिनों में बॉलीवुड के कई बड़े नामों ने तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर के विवाद पर बात की है. वहीं चल रही तनातनी में बॉलीवुड इंडस्ट्री दो गुटो में बट गई है. कुछ सितारें सोशल मीडिया पर ट्वीट कर तनुश्री का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि सब फिर से फिल्मों में आने के लिए किया जा रहा है. अब इन सब के पीछे का क्या सच है वह आने वाला वक्त ही बताएगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive