तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. फिल्म के सेट पर फिल्म अभिनेत्री के साथ हुए बुरे बर्ताव के लिए वह खुलेआम नाना पाटेकर और गणेश आचार्य को दोषी ठहरा रही है. तनुश्री जिस तरह से अपने साथ हुए नाइंसाफी के लिए आवाज उठा रही हैं, उसे देख धीरे- धीरे फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग उनके सपोर्ट में आ रहे हैं.
पहले प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, परिणीति चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा,ट्विंकल खन्ना, रेणुका शहाने,फ्रीडा पिंटो जैसे सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर तनुश्री को सपोर्ट किया.
अब तनुश्री के सपोर्ट में अनुष्का शर्मा भी उतर आई हैं.सुई धागा की सक्सेस पार्टी में उनसे जब इस विवाद पर सवाल किया गया तो वह बोलीं-एक महिला ही नहीं, एक इंसान होने के नाते मैं मानती हूं कि हम जहां काम करते हैं वो सबसे सुरक्षित जगह होनी चाहिए जैसे की हमारा घर होता है.चाहे आप किसी भी फील्ड में हों,आपको वर्कप्लेस पर काम करते वक्त कभी भी डर नहीं सताना चाहिए कि यह सेफ नहीं है.
अनुष्का ने आगे कहा कि उन्हें जब इस मामले के बारे में पता चला तो उन्हें लगा कि तनुश्री के लिए यह सब सामने लाना इतना आसान नहीं होगा.उन्होंने अपना स्टेंड रखा और यह सबकी जिम्मेदारी है कि उन्हें सुनें और उनके केरैक्टर को लेकर किसी तरह का जजमेंट न करें.अनुष्का ने आगे कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि इस घटना के बाद कई अन्य महिलाएं अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार के बारे में खुलकर सामने आएंगी.लोगों को यह नहीं देखना चाहिए कि इसके बारे में इतनी लेट क्यों बात की जा रही है.