By  
on  

फैंटम फिल्म्स हुई बंद,अनुराग, विक्रमादित्य, विकास और मधु अलग-अलग करेंगे काम

अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, विकास बहल और मधु मंटेना की फैंटम फिल्म्स ने पिछले 7 सालों में एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. इनकी जोड़ी की बॉलीवुड में मिसाल दी जाती थी. लेकिन अब अचानक एक बयान देकर इन सभी फिल्म मेकर्स ने बताया है कि ये अलग हो चुके हैं और अब ये अकेले काम करेंगे.

अनुराग कश्यप ने एक ट्वीट करके बताया, 'फैंटम फिल्म्स एक सपना था, एक गौरवशाली सपना. लेकिन जैसे हर सपने खत्म होते हैं ये भी अब खत्म हो चूका है. हमने अपनी पूरी कोशिश की और हम सफल हुए और असफल भी. लेकिन मुझे यकीन है कि हम इन सबसे मजबूती से बाहर आ जाएंगे और हमारे सपने को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे अपने व्यक्तिगत तरीके से. हम एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं.'

https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1048301339971936256

 

वहीं एक ऐसा ही पोस्ट विक्रमादित्य मोटवाने ने भी लिखा, कि एक सपने का उनके लिए अंत हो गया है. उन्हें अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना के साथ काम करके बहुत मजा आया और भविष्य में मौका मिलने पर वो एक दूसरे के साथ जरूर काम करेंगे.

https://twitter.com/VikramMotwane/status/1048303234308177920

 

मधु मंटेना ने लिखा कि एक दूसरे से इन सभी ने काफी कुछ सीखा लेकिन अब वो अलग हो रहे हैं और चारों फिल्म मेकर व्यक्तिगत तौर पर रिलायंस एंटरटेनमेंट से जुड़े रहेंगे.

https://twitter.com/MadhuMantena/status/1048300799196053504

 

फैंटम फिल्म्स के फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा हैरान हैं. आखिर 'क्वीन', 'मसान', 'लूटेरा' और 'सेक्रेड गेम्स' जैसे प्रोजेक्ट पर इन्ही फिल्म मेकर्स ने साथ मिलकर काम किया था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive